Saturday 27 February 2016

 👦🏻 मनुष्य अपने मस्तिष्क के द्वारा शरीर को 🚶🏻 चलाता है । और विज्ञान यह भी कहता है की 👦🏻 दिमाग से सूक्ष्म विद्युत्  तरंगे शरीर के हर 🏻👄👀👂🏻👃🏻👅 अंग को पहुँचती है जिसके आधार पर हर अंग हालचाल करते है और हमारा दिमाग एक दिन में इतनी ⚡ बिजली खर्च करता है की जिससे एक नन्हा 💡 बल्ब भी जल सकता है ।
विज्ञान कहता है की 
परंतु किसी माध्यम के बिना ⚡ ऊर्जा नहीं निकल सकती, जैसे 💨 खुशबु किसी माध्यम के बिना नहीं निकलती, जब 🌹 फूल होता है तब उससे खुशबु निकलती है वैसे ही 👦🏻 दिमाग से अपने आप ⚡ ऊर्जा नहीं निकलती ऊर्जा फैलाने वाली सत्ता 👦🏻 दिमाग में बैठी होती है उस चेतन शक्तिशाली सत्ता को ही 💥 आत्मा कहा जाता है ।
👬👫 दुनियावाले भगवान को ना जानने के कारण कह देते है की 🙏🏻 भगवान कोई पॉवर है । परंतु भगवान कोई पॉवर नही है बल्कि भगवान में ⚡ पॉवर है । उनका भी अपना एक 💥 रूप है अपना एक अस्तित्व है । उनके साथ जो आत्मा 🔌 कनेक्ट हो जाती है वो भी उन जैसी 🔋 पॉवरफूल बन जाती है यह है ही अति गुह्य और ✨ सूक्ष्म विज्ञान की बात जिसे सिर्फ 😇 दिव्य बुद्धी आत्माए ही पहचान पाती है 

No comments:

Post a Comment