Wednesday 24 August 2016

काला जादू ख़त्म करता है और बुरी नज़र से बचाव करता है सुलेमानी हकीक

1. काला जादू ख़त्म करता है और बुरी नज़र से बचाव
करता है |
2 .नौकरी और व्यवसाय में आ रही अड़चनो को दूर करता
है ।
3 . सुलेमानी हकीक को धारण करने के बाद लोग आपकी
तरफ आकर्षित होने लगते है और आपको महत्त्व देने लगते
है ।
4 . सुलेमानी हकीक एक ऐसा चमत्कारी पत्थर है जो
आपको लोगो की बुरी नजर से बचा कर रखता है ।
5. आपका व्यवसाय काला जादू या टोना - टोटका की
वजह से मंदा चल रहा है तो सुलेमानी हकीक पत्थर
उसका काट कर देता है और व्यवसाय में बढ़ोतरी होती
है
6 . अगर घर में बरकत नही होती है तो बरकत होने लगती है |
7 . अगर आपके शत्रु ज़्यादा है या आपका शत्रु आपको
परेशान करता है या आप पर जादू टोना करवाता है तो
आपका उसके किए हुए जादू टोना से बचाव करता है
और आपके शत्रु को परास्त करता है | आपका शत्रु आपके
सामने शक्तिहीन हो जाता है |
8. अगर आपकी सेहत सही नही रहती है आप बार बार
बीमार होते है तो आपको सुलेमानी हकीक धारण
करना चाहिए उस से आपकी सेहत में काफ़ी अच्छा
सुधार होगा
9. सुलेमानी हकीक राहु, केतु और शनि द्वारा आ रही
बाधाओ को दूर करता है और व्यक्ति को सफलता
मिलने लगती है |
10. आपको सुलेमानी हकीक शनिवार को धारण करना है
व मध्यमा उंगली (middle finger) में धारण करना है व
चाँदी की अंगूठी में धारण करना है व सीधे हाथ में
करना है |
अगर आप उंगली में धारण नही करना चाहते है तो चाँदी
के लॉकेट में भी गले में धारण कर सकते है शनिवार के
दिन |
सुलेमानी हकीक को कोई भी व्यक्ति
धारण कर सकता है
आपको सुलेमानी हकीक कोरियर सर्विस या स्पीड पोस्ट से भेजा जायगा और ट्रॅकिंग नंबर दिया जायगा |
सवाल और उनके जवाब :-
सवाल: सुलेमानी हकीक को कैसे धारण करें ?
जवाब: आपको सुलेमानी हकीक शनिवार को चाँदी की अंगूठी में बनवा के सीधे हाथ की मध्यमा उंगली (middle finger) में धारण करना है |
सवाल: सुलेमानी हकीक कैसे मिलेगा ?
जवाब: आपको अपने घर का पता देना है और आपके घर के पते पर सुलेमानी हकीक कौरीयर सर्विस या स्पीड पोस्ट ( डाक ) से भेजा जायगा और ट्रॅकिंग नंबर और रसीद दी जाएगी | आपको यह 5-6 दिन में मिल जाएगा ।
सवाल: क्या सुलेमानी हकीक को कोई भी राशि या लग्न वाला व्यक्ति धारण कर सकता है ?
जवाब : हाँ ।
सवाल : क्या सुलेमानी हकीक मिलने के बाद पेमेंट कर सकते है ?
जवाब : जी नहीं (COD) यह सुविधा उपलब्ध नहीं हे

No comments:

Post a Comment